विहिप गौ रक्षा विभाग चण्डीगढ़ ने किया संगठन विस्तार….
आज विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री काली माता मंदिर सेक्टर 30 चण्डीगढ़ में हुई जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय गोशाला संपर्क प्रमुख दया शंकर पांडे एव विभाग मंत्री पंजाब प्रांत डॉक्टर सुभाष गोयल उपस्थित रहे। बैठक में गौ सरक्षण एव गौ संवर्धन विषय पर चर्चा हुई और भविष्य में गौ सरक्षण को लेकर नई कार्य प्रणाली का विस्तार किया गया जिसमें मुख्य रुप से अनुज कुमार सहगल और देवेंद्र सिद्धू की पूर्व कार्यप्रणाली एव कार्य क्षमता को देखते हुए दविंदर सिद्धू को भारतीय गौ वंश रक्षण एवम् संवर्धन परिषद चण्डीगढ़ के अध्यक्ष और अनुज कुमार सहगल को भारतीय गौ वंश रक्षण एवम् संवर्धन परिषद चण्डीगढ़ मंत्री का दायित्व दिया गया।
इस मौके पर पंजाब प्रांत गौशाला संपर्क प्रमुख एव भारतीय गौ वंश रक्षण एवम् संवर्धन परिषद चंडीगढ़ प्रमुख जितेंद्र दलाल, चण्डीगढ़ विहिप मंत्री अंकुश गुप्ता, अयनार ठाकुर, सुशील पांडे, जितेंद्र रावत, जितेंद्र कालरा, अश्विनी कुमार द्विवेदी, पवन कुमार, मनप्रीत सिंह, संदीप शर्मा, जसविंदर सिंह, दीपक शर्मा, अमृतपाल, अजीत यादव, संजीव कुमार, जोगिंदर यादव, संजय सिंह, बसंत, जितेंद्र, दीपक, धर्मवीर, भीम एवं अनेक उपस्थित रहे।