अचार्य डॉक्टर सुभाष खटाना आयुर्वेदाचार्य परंपरा के परिचायक….
आयुर्वेद अचार्य डॉक्टर सुभाष खटाना आयुर्वेदाचार्य परंपरा के परिचायक हैं। डॉक्टर साहब ने कहा के उनका संपूर्ण यकीन है कि आयुर्वेद में हर तरह की बीमारी का इलाज है और उन्होंने सफलतापूर्वक कई बीमारियों का इलाज किया है। डॉक्टर खटाना को निम्नलिखित बीमारियों सर्वाइकल, स्पोंडिलाइटिस, न्यूरोलॉजिकल, इनफर्टिलिटी (महिला- पुरुष) , कैंसर, किडनी, हार्ट ब्लॉकेज, लीवर तथा नी (घुटने) रिप्लेसमेंट जैसी बीमारियों के निदान मे महारत हासिल हैं।
डॉक्टर साब का कहना है कि वह उपरोक्त बीमारी से ग्रस्त किसी भी मरीज का इलाज कर सकते हैं। बस मरीज समय पर दवा लेता रहे और उनके दिए गए खानपान संबंधी निर्देशों का पालन करता रहे तो सदा के लिए अपने रोग से मुक्त हो जाएगा। कोठी नंबर 7 सेक्टर 28 ए मे अपना क्लीनिक चला रहे डॉ खटाना के कई मरीजों ने बताया कि उन्हें डॉक्टर साहब की दवाई से बेहद आराम महसूस होता है। फ़ोन. 9417003032 व 9888306622 no. डॉक्टर साहब से बात करके मिला जा सकता है।