चंडीगढ़ वार्ड नंबर 19 में कमलेश बनारसी दास के पक्ष में वोट के लिए मैदान में उतरे कांग्रेस के दिग्गज नेतागण….
आज रामदरबार कॉलोनी में वार्ड नंबर 19 कांग्रेस की उम्मीदवार कमलेश बनारसी दास के पक्ष में प्रचार करने और वोट मांगने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री पवन कुमार बंसल पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा जी कन्हैया कुमार जी एमएलए हिमाचल से राजेंद्र राणा जी पूर्व डिप्टी सीएम चंद्र मोहन जी राजीव बंसल जी पूर्व चेयरमैन पूर्व महापौर उपेंद्र आहलूवालिया जी और सोलन मेयर भी आए। जिससे राम दरबार के अंदर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। लोगों की भीड़ में कमलेश बनारसी दास के प्रति विश्वास और उत्साह साफ साफ नजर आ रहा था।
प्रियंका जी राम दरबार से राम दरबार के सभी लोग जिसमें ताराचंद जी पम्मी राणा जी बनारसी दास जी मनोज गर्ग, मनोज पवार जी, करण जी, आशा राणा जी, कुलविंदर जी, मंगी जी, हरसुल , सोनू जी विकास जी ,अमर सिंह जी परलाद जी सुभाष पाल चौटाला जी मुखिया जी बिंदास जी राहुल जी प्रदीप गोयल जी काका जी अजय जी आदि बहुत संख्या में लोग आए।



