भाजपा में मच सकता है और घमासान….
वार्ड नम्वर 22 में टिकट को लेकर भाजपा में होने वाला है एक और घमासान। राजनीतिक गलियारों में यह हवा तेजी से बह रही है कि वार्ड नंबर 22 से हीरा नेगी टिकट के लिए प्रयासरत है और अपनी टिकट सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने दिल्ली तक गुहार लगाई है। वही इस वार्ड से टिकट के लिए प्रयासरत दीपक शर्मा भी इसी वार्ड से अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे हैं। वहीं अपुष्ट सूत्रों के हवाले से खबर है कि अगर टिकट हीरा नेगी को दे दी जाती है तो दीपक शर्मा अपने असंख्य समर्थकों के साथ भाजपा को अलविदा कह सकते हैं। लेकिन अभी विषय मे ज्यादा कुछ कहना ठीक नही होगा, अलबत्ता इस बात का सही फैसला टिकट वितरण की लिस्ट सामने आने पर ही होगा।



