चंडीगढ़ वार्ड नंबर 9 से अनिल दुबे की पत्नी को टिकट, नाराज गुरप्रीत सिंह हैप्पी को मनाने हेतु भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद पधारे….
वार्ड नंबर 9 से अनिल दुबे की पत्नी को टिकट दिए जाने पर नाराजगी जाहिर कर चुके गुरप्रीत सिंह हैप्पी को मनाने के लिए भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद पधारे। गौरतलब है कि वार्ड नंबर 9 की सीट महिला के लिए रिजर्व है। इस आरक्षित सीट पर पूर्व सरपंच ग्रुप में सिंह हैप्पी का खासा दबदबा है और लंबे अरसे से टिकट के लिए प्रयासरत हैं। महिला आरक्षित होते ही हैप्पी ने अपनी पत्नी के लिए टिकट की डिमांड की थी किंतु टिकट अनिल दुबे की पत्नी को मिल गई।
हैप्पी ने पार्टी के इस निर्णय के प्रति असंतोष जताते हुए इस्तीफा दे दिया। अपनी आजाद प्रत्याशी के तौर पर दावेदारी पेश करने के लिए उनसे बातचीत हेतु अपने समर्थकों को बुलाया। वह अपने समर्थकों से बात कर रहे थे। उसी समय चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने वहां पहुंच कर उन्हें मनाने की कोशिश की काफी लंबी चली। यह बातचीत बेनतीजा रही हालांकि भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद और गुरप्रीत सिंह ने अपने दरमियान हुई बातचीत का खुलासा नहीं किया, लेकिन अपने समर्थकों के समक्ष उन्होंने आजाद प्रत्याशी के तौर पर अपनी दावेदारी पेश की। उनके समर्थकों ने उनके द्वारा किए गए कामों का खुलासा करते हुए सराहना की। हैप्पी के समर्थकों ने जोर शोर से हैप्पी को समर्थन दीया। बल्कि एक मौके पर तो हैप्पी का बेटा गुरशरण प्रीत सिंह भावुक हो स्टेज पर रोने लगा। गुरप्रीत सिंह हैप्पी की धर्मपत्नी मनप्रीत कौर और गांव के लोगों का कहना है कि वह पढ़ी-लिखी सोशल महिला है।