बीजेपी किसान मोर्चा चंडीगढ़ के जनरल सेक्रेटरी धर्मेंद्र सैनी ने अपने पद से दिया इस्तीफा…
बीजेपी किसान मोर्चा चंडीगढ़ के जनरल सेक्रेटरी धर्मेंद्र सैनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी अध्यक्ष अरुण सूद को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने क्या कारण बताए हैं। उसका खुलासा नहीं किया। किसान मोर्चा के जनरल सेक्रेटरी की स्थिति को राजनीतिक कवायद से जोड़कर देखा जा रहा है। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि शायद टिकट के मामले में धर्मेंद्र सैनी को दरकिनार कर दिया गया है।
धर्मेंद्र सैनी का कहना है कि उनकी पत्नी पंचायत समिति की मेंबर रही है और जिला परिषद का चुनाव भी जीती है। जोकि उनकी टिकट की दावेदारी पक्की करती है लेकिन उनकी पत्नी को टिकट नहीं दिया गया। इसके चलते ही उन्होंने यह कदम उठाया, जबकि धर्मेंद्र सैनी ने कहा कि वो राजनीतिक संन्यास ले रहे हैं।