चंडीगढ़ राम दरबार में बहुत धूमधाम से मनाया गया छठ का त्यौहार…
आज राम दरबार में छठ का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया गया सैकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हर साल यहां पर कई जगह पर छठ का त्यौहार मनाया जाता है और लोग व्रत रखते हैं कल सुबह भी सूर्य को अर्घ देकर अपना व्रत को पूरा करेंगे। राम दरबार में पिछले कई वर्षों से लगभग 30 सालों से यह त्यौहार मनाया जा रहा है। चंडीगढ़ पूर्व महापौर श्री कमलेश बनारसी दास ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी है यहां पर जाने का मौका मिलता है।
मैं प्रार्थना करती हूं यह छठी मैया इन सब की मनोकामना पूरी करें, इनके व्रत को पूर्ण करें और उनके दुख तकलीफ दूर हो और आने वाला समय हम सब के लिए खुशियां भरा हो और तंदुरुस्ती तरक्की भरा हो यही मेरी आज के दिन शुभकामनाएं हैं मैं अपनी तरफ से और पूरे तरफ से सभी बहुत-बहुत देती हूं। और सभी ऑर्गेनाइजर को जो इस प्रोग्राम को ऑर्गेनाइज करते हैं उनका भी धन्यवाद करती हूं कि अपने बिहार से इतनी दूर होकर भी अपने कल्चर को नहीं भूले हैं।
अपने तीज त्यौहार को नहीं भूले हैं। पूरी श्रद्धा और निष्ठा से इस त्योहार को मनाते हैं। इस अवसर पर बवन पंडित जी, मुकेश जी, बीएनतिवारी जी, बनारसी दास जी, ताराचंद जी, हरि सिंह गोसाई जी आदि मौजूद थे।
कमलेश बनारसी दास पूर्व महापौर चंडीगढ़