चंडीगढ़ निगम चुनाव : बीजेपी नेताओं की हुई बैठक -साथ चलने की दी गयी हिदायत….
चंडीगढ़। दिसंबर में प्रस्तावित नगर निगम चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष भाजपा के नेताओं की चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े और सह-प्रभारी इंदु गोस्वामी की बैठक हुई। प्रभारी और सह प्रभारी ने नेताजी को साफ हिदायत दी है कि चुनाव को लेकर पार्टी हाई कमान गंभीर है। सभी को साथ लेकर चलना होगा। किसी भी तरह की मनमर्ज़ी नही चलेगी। बैठक में बीजेपी प्रधान अरुण सूद सहित पूर्व अध्यक्ष और हिमाचल सह प्रभारी संजय टंडन, पूर्व संसाद और वरिस्ठ नेता सत्यपल जैन ,मेयर रविकांत शर्मा और यहाँ तक कि संसाद किरण खेर वर्चुअल प्रक्रिया के माध्यम से बैठक में शामिल हुई। 2019 लोक सभा के बाद सम्भवतः यह पहला ऐसा मौका है कि चारो नेता एक साथ किसी बैठक में साथ बैठे है। मेयर चुनाव में कभी कभार चारो दिखयी दे जाते है। हालांकि बीजेपी के भीतर गुटबाज़ी है। मेयर चुनाव में यह सार्वजनिक भी होती रही है। यही वजह है कि प्रभारी और सह प्रभारी की सभी नेताओं की साथ बैठा कर बैठक करवानी पड़ गयी। बताया जाता है कि हरियाणा भवन में हुई बैठक में सभी को एकजुट रहने की सलाह दी गयी है। बीजेपी पर 2016 जैसा प्रदर्षन दोहराने का खासा दवाब है। लेकिन जिस तरह से पार्टी के भीतर कलह चल रही उस हिसाब से टिकट वितरण में गुटबाजी खुल।कर सामने आ सकती है। शायद यही भय हाई कमान को भी सता रहा है। सत्ता में होने के बाद भी पार्टी की राह उतनी आसान नही मानी जा सकती है।