चंडीगढ़ मलोया़ डिस्पेंसरी मे जल्दी ही आने वाले पल्स पोलियो अभियान की पुरे जोर शोर से तैयारी…
चंडीगढ़ के मलोया स्तिथ डिस्पेंसरी मे जल्दी ही आने वाले पल्स पोलियो अभियान की पुरे जोर शोर से तैयारी मे जुटा है पूरा स्टॉफ ओर डिस्पेंसरी इंचार्ज डॉक्टर अभिषेक कपिला। इस बाबत जानकारी देते हुऐ डॉ अभिषेक ने बताया की वो हर सरकारी अभियान को पूरी तन्मयता से पूरा करने की कोशिश करते है। कोविड टीकाकरण को भी वो सफलतापूर्वक चला रहे है ओर पल्स पोलियो को भी अपने स्टॉफ की मदद से पूरा करेंगे, ताकि कोई भी बच्चा दो बूंद जिंदगी से न चुके।


