पीयू सीनेट के नॉमिनेटेड 36 सदस्यों की लिस्ट जारी….
पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट के नॉमिनेटेड 36 सदस्यों की मंगलवार देर रात चांसलर ऑफिस की ओर से लिस्ट जारी की गई। इसमें पीयू कैंपस से जुड़े प्रोफेसर और अधिकारियों का दबदबा रहा। नॉमिनेटेड लिस्ट जारी होते ही लोगों का बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।

पूर्व सांसद श्री सतपाल जैन व मौजूदा पार्षद, पूर्व महापौर चंडीगढ़, पूर्व सदस्य बोर्ड ऑफ स्टडीज फैकल्टी ऑफ लॉस- पंजाब विश्वविद्यालय श्री देवेश मोदगिल को सदस्य सीनेट पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के रूप में नियुक्त किया गया है।

समाजसेवी करण वासुदेवा ने श्री सतपाल जैन और श्री देवेश मौदगिल को दिल से बधाई दी करण वासुदेवा ने बताया कि जैन साहब और मौदगिल जी काफी समय से सीनेट से जुड़े हुए हैं।



