भूषण फैक्ट्री में भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़ी धूम-धाम से की….
चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया फेस वन में स्थित भूषण फैक्ट्री में भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़ी धूम-धाम से की गई। उल्लेखनीय है कि अश्विनी माह की कृष्ण चतुर्थी इंजीनियरिंग और कला के देवता विश्वकर्मा की पूजा का विधान है। इसी परंपरा के तहत भूषण फैक्ट्री में इस पूजा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मनीष शारदा पर्सनल मैनेजर, युवराज सिंह राणा वर्क्स मैनेजर, रिटायर्ड डीजीपी बी. एस. संधू ओर जी. एम. पवन मित्तल के अतिरिक्त सभी वर्करों ने श्रद्धा और उत्साह से हिस्सा लिया।
पूजा का विधि विधान पंडित सुभाष शर्मा ने संपूर्ण कराया। पंडित जी ने बताया कि वह हर साल विश्वकर्मा की पूजा करवाते हैं पिछले कई सालों से यह परंपरा चली आ रही है। ॐ आधार शक्तपे नम: और ॐ कूमयि नम:’, ‘ॐ अनन्तम नम:’, ‘पृथिव्यै नम:’ का जप करने के पश्चात् फैक्ट्री के औजरों तथा यंत्रो की पूजा की जाती है।


