चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा बीएलओ की ड्यूटी सख्त किए जाने पर सभी में भारी आक्रोश…
चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जो अतिरिक्त कार्य बीएलओ के ऊपर डाला गया है उसके विरोध में बीएलओ ने मिलकर एसडीएम से गुहार लगाई लेकिन कोई ठोस जवाब ना मिलने के कारण उन्होंने घेरा एसडीएम ऑफिस। मुकेश कमल, रमणीक सिंह, अनुराधा, कुलबीर कौर, मंजीत, श्वेता, विनोद कुमार व इनके अन्य बीएलओ साथियों का कहना है कि कार्यभार इतना अधिक होने की वजह से वह अपने मेन कार्य पर ध्यान नहीं दे पा रहे।
उनका कहना है कि प्रशासन उनके ऊपर नाजायज दबाव बना रहा है। और प्रशासन ने हमारे ऊपर ड्यूटी के समय के इलावा कोविड कि ड्यूटी का भार और डोर टू डोर सर्वे का जिम्मा भी डाल दिया है। जिससे सभी बीएलओ के अंदर इतना आक्रोश भर गया है कि वह आंदोलन और धरना जैसी नीतियां अपनाने पर मजबूर हो गए हैं।
अपनी इन्हीं सभी मांगों को लेकर सभी बीएलओ ने मिलकर डीसी के नाम मांग पत्र तैयार किया था, जोकि डीसी के ना मिलने पर एडीसी को दिया गया। एडीसी ने कहा कि वह इस विषय पर डीसी साहब से चर्चा करेंगे। यह कहकर एडीसी ने सभी बीएलओ को जाने के लिए कहा।
अब सभी बीएलओ सिर्फ जवाब का इंतजार कर रहे हैं।


