वंदना पाठक ने अपनी रिदम ऑफ डांस एकेडमी मे जन्माष्टमी का त्यौहार एकेडमी के बच्चों के साथ मनाया….
हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। लगभग पूरे देश में अपने-अपने तरीके से लोग भगवान श्री कृष्ण को याद करते है। वैसे कृष्ण का नाम आते ही तन-मन उल्लास ओर उमंग से भर जाता है। कृष्ण ही वो ईश्वर है जिन्होंने जीवन को आनंद और उत्साह से भर दिया। स्वाभाविक है उनका जन्मदिवस आते ही वातावरण चारों तरफ उत्साह फैल जाता है। इसी उत्साह और उमंग से लबरेज हो कर वंदना पाठक ने खरड़ स्थित अपनी रिदम ऑफ डांस एकेडमी मे पूज्य भगवान श्री कृष्ण को अगाध श्रद्धा से याद करते हुए जन्माष्टमी का त्यौहार एकेडमी के बच्चों के साथ मनाया।
सब बच्चे राधा-कृष्ण कि पोशाक पहन कर आये थे। अन्वी, अमायरा, लवलिश, गुरवीर, मनस्वी, नील, जपजी, शिवि, कवनीत, इनायत, अरशलीन, हेज़ल, अमायरा, शुभया,नवप्रीत, सानवी, मनवीक व एरिक इन सब कि कोऑर्डिनेशन मे रिंकी रावत की विशेष स्पोर्ट रही। इवेंट मे बच्चों कि ख़ुशी ओर उत्साह देखते ही बनता था। उनकी मासूमियत झलक कर सामने आ रही थी। सबने राधा कृष्ण कि ड्रेस मे खूब डांस किया, ओर मस्ती की। लगा मानो कृष्ण खुद उपस्थित हो। इस बीच फोटोग्राफी ओर सेल्फी का दौर लगातार चलता रहा। काबिलेजिक्र है कि वंदना पाठक अपनी एकेडमी मे बराबर कोई न कोई इवेंट करती रहती है। जो हमेशा ही बेहतरीन तथा तारीफ़ के काबिल होता है।