India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

उदयवीर सिंह ढिल्लो ने किया स्टार अकेडमी का गाना रिलीज….

आज ज़ीरकपुर कमेटी दफ्तर में M.C. प्रेजिडेंट उदयवीर सिंह ढिल्लों ने शहजादा द्वारा गाये गाने को जसको रिकार्ड से रिलीज़ किया। इस गाने के लेखक जसवीर जबकि म्यूजिक डायरेक्ट जॉन हैँ, गाने की डायरेक्टर अंजली आस्था , प्रोड्यूसर राजन देव, सनी पाल व गाने के को- प्रोड्यूसर स्टेप ग्रोइंग अकेडमी के मालिक गौरव महाजन हैं। जबकि गाने के लिए माडल कास्टिंग स्टार अकेडमी और स्टेप्स ग्रोइग की तरफ से की गयी।

इसमे कमल, कोमल, पवन ओर रोहित ने बतौर एक्टर हिस्सा लिया | इस गाने की सारी शूटिंग होटल दीवान रेजीडेंसी डेराबस्सी की गयी। इस मौके पर टोनी टारगेट फिटनेस जिम से, अवतार सिह भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी शहजादा कई गाने गा चुके है। वहीं स्टार अकेडमी द्वारा भी कई गाने प्रोडूयस किये जा चुके हैं। ओर स्टेप ग्रोइंग अकेडमी भी कई गानो मे शिरकत कर चुका है, दोनों कई प्रोजेक्ट एक साथ मिल कर निभा चुके हैँ, सबको एक बार गाना यू ट्यूब पर जरूर देखना चाहिए।

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  

LIVE FM सुनें

preload imagepreload image
22:16