15 अगस्त के दिवस पर चंडीगढ़ मौली जागरां में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा….

अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा 15अगस्त की शुभ वेला पर मोली काम्प्लेक्स चंडीगढ़ मे तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय बजरंग दल अध्यक्ष चंडीगढ़ महानगर के अनिल डुमरा के नेतृत्व में की गई। यूवाओ को सम्बोधित किया कि नशा मुक्त भारत हो। देश विरोधी ताकतों को सचेत करते हुए डुमरा ने सख्त शब्दों मे कहा, भारत अखंड है अखंड ही रहेगा। ऐसे लोगो को बख्शा नहीं जायेगा जो देश विरोदी हरकत करेंगे।
तिरंगा यात्रा से पहले हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। वही अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष रामबाहदुर मिश्रा ने भी देश वासीयों को स्वतंत्रता दिवस की सुभकामनाये दी, और अपने संबोधन मे संगठन को और मज़बूत करने के लिए यूवाओ का आह्वान किया।
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अजय राठौड़ ने गौ माता की रक्षा व यूवाओ को देश और धर्म प्रेम की बाते बताई। तिरंगा यात्रा मौली काम्प्लेक्स से होती हुई मोली गाँव चरण कॉलोनी विकास नगर श्री शिव मंदिर मे राष्ट्र गान के साथ समाप्त हुई। भारी भीड़ ने तिरंगा यात्रा का समर्थन किया। इस दौरान वहां अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के चंडीगढ़ महानगर के संगठन मंत्री रामपाल जी, वरिष्ठ कार्यकर्ता वीर चंद जी, विशाल राणा, सनी कुमार, सनी चढ़ा, सोनू, जगदीश, सौरभ, अक्षय, विजय, सचिन, अवधेश, और भी बहुत से लोग मौजूद रहे।