चंडीगढ़ मलोया में उड़ान संस्था की तरफ से तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया…..
आज क्रेच मलोया में उड़ान संस्था की तरफ से तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंडीगढ़ के डिप्टी मेयर श्रीमति फरमिला तथा श्रीमती राजकुमारी मिश्रा जी (पूर्व पार्षद) रहे। सावन के महीने में तीज का बहुत महत्व है। जिसमें सभी सौभाग्यवती स्त्रियों और लड़कियों को श्रृंगार का सामान भेंट किया गया।
सभी लड़कियों और महिलाओं ने खूब नाच गा कर इस त्यौहार का आनंद लिया। राजकुमारी मिश्रा जी ने बताया कि सावन के महीने की तीज महादेव और माता गौरी जी को समर्पित है अतः हम सभी को उनकी आराधना करनी चाहिए। उनके साथ गीता सिंह जी भी मौजूद थे।
इस मौके पर उड़ान संस्था से परिमला जी, आरती शर्मा जी, ममता जी, लक्ष्मी जी, पवित्रा जी, अनीता जी, विनीता जी, सुदेश कुमारी जी, आरती जी, निरोशा जी , पूनम कोठारी जी और क्रेच में सिलाई कढ़ाई सीखने वाली सारी लड़कियां भी उपस्थित थीं। इस मौके पर हमारे बीच श्री हरिशंकर मिश्रा जी, श्री संजय बिहारी जी, श्री बिजेंद्र कुमार जी तथा श्री धीरज कुमार दास जी उपस्थित रहे।


