गुरुद्वारा नानकसर साहिब के प्रमुख बाबा गुरुदेव सिह ने आज कोविड वैक्सीन की दुसरी डोज़ लगवाई
चंडीगढ, सेक्टर 28 स्थित गुरुद्वारा नानकसर साहिब के प्रमुख बाबा गुरुदेव सिह ने आज सैक्टर 28 स्थित डिस्पेंसरी मे कोविड वैक्सीन की दुसरी डोज़ लगवाई। इस अवसर पर उन्होंने सबको अपील करते हुए कहा कि कोविड विरोधी टीका लगवाना सबके लिए जरूरी है। हर एक को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए टीकाकरण सेंटर में आ कर टीका लगवाना ही चाहिए। यह न केवल कानूनी बल्कि सामाजिक और नैतिक तौर पर भी जरूरी है।
वैसे भी सरकार चंडीगढ़ में घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवा रही है तो लोगों को इस मुहिम का फायदा भी उठाना चाहिए। लेकिन सेंटर जाकर भी वैक्सीन लगवाने मे कोई कोताही नहीं करनी चाहिए। बाबा जी के साथ विधि चंद, पुनीत सिंह, रामलाल काउंसलर (मोरिण्डा), जसपाल मल्लिक व अवतार सिंह ने भी अपना दुसरा डोज़ लगवाया।