चंडीगढ़ मेयर रविकांत शर्मा और संजय टंडन गाड़ियों के तोड़े शीशे…
भाजपा नेताओं का विरोध करने सेक्टर 48 पहुंचे किसान भाजपा नेता 48 मोटर मार्केट में अभिवादन समारोह खत्म होने के बाद वापस लौट रहे थे। चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मेयर रविकांत शर्मा और भाजपा के चंडीगढ़ के पूर्व प्रधान व हिमाचल के सह-प्रभारी संजय टंडन की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। भाजपा नेता मुताबिक, उनकी गाड़ियों पर यह घटना तब घटी, जब सेक्टर 48 मोटर मार्केट में भाजपा नेता अभिवादन समारोह खत्म होने के बाद वापस लौट रहे थे। कहा जाता है कि मेयर की गाड़ी किसी तरह से बचते हुए निकली।
शुक्रवार को भाजपा के कार्यक्रम के विरोध में किसान मोर्चा की तरफ से पहले ही सूचित कर दिया था शनिवार को एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। बावजूद विवाद के बाद बीजेपी नेता पहुंचे सेक्टर 31 थाने। घटना के बाद भाजपा नेता और समर्थकों ने सेक्टर 31 थाने पहुंचकर घेराव किया। इसकी सूचना मिलते ही SSP कुलदीप चहल और SP सिटी केतन कुमार ने पहुंचकर दोनों पार्टियों को समझाया और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
चंडीगढ़ से कुलदीप सैनी की रिपोर्ट