कार डीलर एसोसिएशन प्रतिनिधमंडल ने निगमआयुक्त और पूर्व मेयर मौदगिल का जताया आभार….
चंडीगढ़ कार डीलर एसोसिएशन ने निगमआयुक्त के के यादव और पूर्व मेयर बीजेपी पार्षद देवेश मौदगिल का आभार जताया। बुधवार को कार डीलर एसोसिएशन के प्रतिनिधियो ने निगमआयुक्त से मुलाकात की ।उनके साथ पार्षद मौदगिल भी साथ मे थे। कोरोनाकाल काल को देखते हुए निगम सदन बैठक में मनीमाजरा में लगने वाले संडे कार बाजार की फीस 50 प्रतिशत करने का फैसला लिया है। पार्षद मौदगिल ने सदन बैठक में मसला उठाया था। कार डीलर्स ने अपनी मांग को लेकर मेयर और निगमायुक्त को पत्र भी लिखा था।
कार बाजार नही लगने से कार डीलर्स का बिजनेस प्रभवित हो रहा था।
रविवार से कार बाजार लगाया जाएगा।



