पंचकूला नाडा साहब में इकट्ठे हुए हजारों किसान, स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन प्रधान रमा ने दिया समर्थन….

आज 26 जून 2021 को हजारों की संख्या में किसान भाई नाडा साहिब गुरुद्वारे में पहुंचे। स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन की जिला प्रधान रमा ने प्रदर्शन कर रहे किसान भाइयों का किया समर्थन। रमा के साथ साथ सभी साथी माजरी चौक पर इकट्ठे होकर नाडा साहब गुरुद्वारे में पहुंचे। प्रधान रमा ने बताया कि किसान आंदोलन को चलते लगभग 7 महीने पूरे हो चुके हैं। सभी किसान भाई के साथ-साथ बूढ़े, बच्चे व महिलाएं सभी कष्ट उठा रहे हैं, लेकिन यह सरकार अपना तानाशाही रवैया नहीं बदल रही है।
रमा ने कहा कि सरकार जो तीन काले कानून किसान विरोधी लेकर आई है, उन काले कानूनों को जल्द से जल्द रद्द करें। सरकार किसान भाइयों के हित में फैसला करें, जिससे किसान भाई अपने घर सुरक्षित लौट सकें। मजदूर कर्मचारी विरोधी 4 लेबर कानून सरकार ने जो बनाए है, उनको भी रद्द किया जाए। जिससे कर्मचारी को एक अच्छी राहत मिल सके। 500 से 600 किसान भाइयों के मृत्यु हो चुकी हैं। लेकिन सरकार को शर्म नहीं आ रही है, एक कागज के पीछे किसान भाइयों की जिंदगी से खेल रही है सरकार। रमा ने सरकार की कड़े शब्दों में शब्दों में निंदा की।
आज किसान भाइयों के साथ में सीटू से आर एस साथी, रणधीर सिंह, जनवादी महिला समिति से निर्मला देवी, हॉस्पिटल से सतीश कुमार, रीटा, जगत सिंह, कुलविंदर, रेहड़ी फड़ी से अमरनाथ वर्मा, मिड डे मील से भी साथी मौजूद रहे
सभी साथियों ने मिलकर किसान भाइयों का किया समर्थन। यह आंदोलन सिर्फ किसानों का ही नहीं है, बल्कि अब यह आंदोलन पूरे देश में जन जन का बन चुका है। रमा ने कहा कि हर वक्त हम किसान भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।
इंकलाब जिंदाबाद
जारीकर्ता
जिला प्रधान रमा पंचकूला
78370 47490 🚩🚩🚩🚩