वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के दिन बाबा गुरदेव सिंह को सम्मान पत्र देकर डॉक्टर अमनदीप कौर द्वारा सम्मानित…
भारतीय समाज में संतों और साधु को शुरू से ही उच्च स्थान प्राप्त रहा है।और कई संत इस स्थान को अपने कर्मो द्वारा सुशोभित भी करते रहे हैं।चंडीगढ़ सेक्टर 28 स्थित गुरुद्वारा श्री “नानकसर साहिब” के बाबा गुरदेव सिंह जी भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाए जा रहे हैं। बाबाजी का शांत व सरल स्वभाव किसी से छिपा नहीं है, और उन के द्वारा किए जाने वाले दान और धर्म की चर्चा भी अक्सर होती रहती है। किंतु कई बार कुछ दान ऐसे होते हैं, जिनकी चर्चा यकीनी तौर पर होनी ही चाहिए। उसी में एक है रक्तदान या खून दान करना। बाबा गुरदेव सिंह जी भी नियमित अंतराल से रक्तदान करते आ रहे हैं।
उनकी मानवता के प्रति किए जाने वाले इस अमूल्य सेवा को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के दिन सम्मान पत्र देकर डॉक्टर अमनदीप कौर द्वारा सम्मानित किया गया। बाबा जी ने यह बात किसी को नहीं बताई, बहुत कुरेदने पर बाबा जी ने कहा कि *दान और मान मन का* होता है। इसकी चर्चा इसके महत्व को समाप्त कर देती है, इसलिए वह चर्चा नहीं करना चाहते। किंतु उनके जानने वालों का कहना है, कि बाबा जी द्वारा रक्तदान करने के इस काम से वह भी प्रेरित होते हैं और वह भी दान के प्रति अपना नैतिक दायित्व निभाने का प्रयास करते हैं।