पंचकूला बरवाला के बतौड़ गांव में 56 लोगों ने रक्तदान किया…..
आज देश में कोरोना महामारी के कारण ऑक्सीजन व रक्त की बहुत कमी हो गई है। और वैसे भी भारत देश के अंदर प्रतिवर्ष एक करोड़ से सवा करोड़ रक्त यूनिट चाहिए होते हैं। पर दुर्भाग्यवश देश को 90 से 95 लाख यूनिट ही मिल पाते हैं। इन सब को मध्य नजर रखते हुए पंचकूला बरवाला के बतौड़ गांव में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आज एक रक्तदान शिविर लगाया गया। यह रक्तदान शिविर सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 3:00 बजे तक चला। इस शिविर में पंचकूला सरकारी अस्पताल सेक्टर 6 की अनुभवी टीम ने रक्त इकट्ठा किया। इस कोरोना काल के समय में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर शिविर में हिस्सा लिया व रक्त दान किया। दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए 56 लोगों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। जबकि कुछ लोगों का शरीर में कुछ कमियों के कारण रक्त नहीं लिया गया और उन्हें वापस भेज दिया गया।
रक्तदान के पश्चात रक्तदानीयों को विशेष आहार व प्रशंसा पत्र, बैज, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। आज के समय और बीमारी को देखते हुए देश के हर नागरिक को रक्तदान करना चाहिए जिससे कि शरीर में नया खून बनेगा और हमारा इम्यूनिटी सिस्टम और भी ताकतवर बनेगा।
इस मौके पर सरपंच श्री लक्ष्मण दास, एडवोकेट मनीष कुमार, ओम प्रकाश शास्त्री, ओमवीर राणा, रणदीप राणा, किरण पाल, विश्वास फाउंडेशन से श्यामसुंदर साहनी, प्रद्युमन ब्रेजा, व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद से चिरंजीलाल, संगठन मंत्री रामपाल गोस्वामी, राष्ट्रीय बजरंग दल से अनिल डुमरा, अजय राठौड़, विशाल राणा, जवाहर लाल व शंकर दयाल मौजूद रहे
जारीकर्ता
रामपाल गोस्वामी
संगठन मंत्री “अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद”
98769-80315


