कोविड-19 टैस्ट को लेकर जीएमसीएच-32 अस्पताल ने मोबाइल टैस्टिंग सुविधा शुरु…
चंडीगढ़, 16 जून जीएमसीएच-32 अस्पताल द्वारा जून महीने की शुरूआत से कोरोना के टैस्ट को लेकर मोबाइल टैस्टिंग टीम को चंडीगढ़ की मार्किटों व बाजारों में उतारा गया है। हालांकि इस सुविधा को जून महीने की शुरूआत में ही आरंभ किया गया है। इस सुविधा को शुरू करने का एक ही मकसद है कि कई आम लोग समय की कमी के चलते व लंबी-लंबी कतारों में लगने के डर से कोविड-19 का टैस्ट करवाने में आना कानी करते रहते हैं, ऐसे लोगों के आलावा यह टीम अलग-अलग मार्किटों में जाकर कोविड-19 का टैस्ट करवाने के लिए आम जनता को प्रेरित करते हुए उनका कोविड टैस्ट करने में सफलता हासिल कर रही है।
यह मोबाइल टीम आज सैक्टर-46 की मार्किट में लोगों के कोविड-19 टैस्ट करते हुए दिखाई दी और मौके पर मौजूद टीम से मुकेश कमल ने जानकारी दी कि वह रोजना अलग अलग मार्किटों में जाकर लोगों का प्रतिदिन 15 से 20 कोविड टैस्ट करने में सफल हो रहे हैं। हालांकि इसके लिए भी उन्हें लोगों को समझाने व जागरूक करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
मुकेश कमल ने बताया कि हमारी यह टीम टेस्टिंग इंचार्ज रोमी गिल व नोडल ऑफिसर सुमित दीक्षित के नेतृत्व में कोविड टैस्टिंग का काम कर रही है और मौके पर मौजूद टीम के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने महीने की शुरूआत से लेकर अब तक एक ही दिन में 71 लोगों का कोविड टैस्ट करके रिकॉड दर्ज किया है। हालांकि यह टीम भविष्य में भी चंडीगढ़ की विभिन्न मार्किटों व बाजारों में जाकर लोगों का कोविड टैस्ट करती रहेगी।


