पंचकूला सरकारी हस्पताल में ठेके पर काम कर रहे कर्मियों की हुई एक खास मीटिंग….
आज सरकारी अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में ठेके पर काम कर रहे, सभी कर्मचारियों की एक मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन की प्रधान रमा के नेतृत्व में की गई। मीटिंग में सभी तरह की चल रही समस्याओं को लेकर बातचीत की गई। जिसमें प्रधान रमा ने बताया, कि आज तक जितने भी कर्मचारियों का शोषण ठेकेदार द्वारा हुआ है, हमने उसका डटकर विरोध किया है। और विजय भी पाई है।
रमा ने कहा साथियों यह लड़ाई यहीं तक सीमित नहीं है, आगे भी हमारा संघर्ष जारी रहेगा। जिसमें हमारी मांगे हैं, कि सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, ठेकेदारी प्रथा खत्म की जाए, सभी कर्मचारियों को विभाग के पे रोल पर लिया जाए, जिससे कर्मचारियों को एक अच्छी राहत मिल सके। लगातार इस संघर्ष को देखते हुए सभी वर्करों ने मिलकर प्रधान रमा को फूलों के हार से सम्मानित किया।
यूनियन के सदस्य जगत सिंह, जगदीश सिंह, रीटा देवी, फरहा, कुलदीप, शेखर, कुलविंदर, मुकेश, सचिन व सतीश कुमार आदि नेताओं ने मिलकर मीटिंग को संबोधित किया।
जारीकर्ता
जिला प्रधान रमा पंचकूला
इंकलाब जिंदाबाद🚩
78370 47490