जीरकपुर नगर परिषद के चेयरमैन उदय वीर सिंह ढिल्लों पहुंचे फ्रेंड्स एनक्लेव सोसायटी लोगों की सुनी समस्याएं….
आज जीरकपुर नगर परिषद के चेयरमैन सरदार उदयवीर सिंह ढिल्लों फ्रेंड्स एनक्लेव सोसायटी जीरकपुर पहुंचे सोसायटी के सीनियर सिटीजन ने गुलदस्ता देकर चेयरमैन का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस मौके पर (ओएसडी दीपेंद्र सिंह ढिल्लों) श्री बुधराम जी, 18 नंबर इंचार्ज अवतार सिंह सैनी, सोसायटी के चेयरमैन अशोक तिवारी, प्रधान राजीव अग्रवाल, जनरल सेक्रेटरी राज अग्रवाल के साथ सोसाइटी के सभी सम्मानित सदस्यों के द्वारा चेयरमैन का स्वागत अभिनंदन किया गया। वही सोसाइटी के सीनियर सिटीजन ने अपनी समस्याएं चेयरमैन साहब को बताई।
चेयरमैन ढिल्लों ने कहा कि बहुत ही जल्द आपकी समस्या का निवारण होगा, जो भी समस्याएं आप की सोसाइटी के अंदर हैं उनको मेरिट के आधार पर जल्द पूरा करवाया जाएगा। सीनियर सिटीजन के द्वारा यह भी मुद्दा उठाया गया कि हमारे सोसाइटी के साथ ही प्राइम स्क्वेयर माल बन रहा है, जो गलत तरीके से सोसाइटी के सीवरेज में अपना सीवरेज डालने की कोशिश कर रहा है। साथ ही यह भी बताया गया यह माल की पार्किंग बिल्कुल नहीं है। इनके पास आउट और इन भी रास्ता नहीं है। पूरी जगह में इन्होंने शोरूम बना लिए हैं।
प्राइम स्क्वायर के द्वारा सोसाइटी की जमीन का भी अतिक्रमण किया गया है जिसकी सूचना कमेटी को दे दी गई है। चेयरमैन साहब ने भरोसा दिलाया आपके सारे काम मेरिट के आधार पर किए जाएंगे किसी भी कीमत में सोसाइटी के साथ किसी भी तरह का धक्का नहीं होगा। अंत में सोसाइटी के चेयरमैन अशोक तिवारी ने सभी का धन्यवाद किया और यह भरोसा दिलाया हम सोसाइटी के साथ दिन-रात तन मन धन से खड़े हैं। जिस तरह से आज सोसाइटी के लोग एक साथ इकट्ठे हुए हैं इसी तरह सोसाइटी के काम के लिए सभी एक साथ खड़े होंगे। अंत में सोसाइटी के प्रधान एवं सचिव ने सभी का धन्यवाद किया चेयरमैन साहब का भी धन्यवाद किया जिन्होंने अपना कीमती वक्त देकर सोसायटी के लोगों की बात सुनी वही नारी शक्ति ने भी चेयरमैन साहब को आशीर्वाद दिया और कहा कि आने वाले टाइम पर आप और आगे जाएंगे हमें भरोसा है जिस तरह से आप लोगों के बीच में जाकर काम करवा रहे हैं।


