निर्माण मजदूरों को तीन साल से नहीं मिल रही कन्यादानमृत्यु मुआवजा की राशि…..
रायपुररानी दिनाक़ 08.06.2021 भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा जिला पंचकूला के आह्वान पर रायपुररानी ब्लॉक के निर्माण मजदूर अपनी मांगों व समायाओं को लेकर जय चंद की अध्यक्षता में शमलाशन मन्दिर में इक्कठा हुए इसके बाद प्रदर्शन करते हुए बीडीपीओ के क्लर्क के माध्यम से श्रममंत्री व लेबर कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपा । धरने को संबोधित करते हुए राज्य सचिव लच्छी राम शर्मा ने श्रम मंत्री के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ये सब अखबार तक ही सीमित है।
लेकिन हकीकत ये है श्रम मंत्री दुष्यंत चौटाला का बयान मंत्री बनते ही आया था कि शादी से तीन दिन पहले मिलेगी कन्यादान राशि। आज फिर बयानआया की 48 घंटे में मिलेगी कन्यादान राशि। लेकिन हकीकत ये है कि पंचकूला जिले में निर्माण मजदूरों की बेटियों की शादी को तीन साल बीत जाने के बाद भी कन्यादान मृत्यु मुआवजा छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है। हकीकत ये है पंचकूला जिले के निर्माण मजदूरों के पेंडिंग फार्मों की सूची श्रम मंत्री व श्रम आयुक्त, सयुक्त सचिव BOCW, डिप्टी डायरेक्टर अंबाला, उपायुक्त पंचकूला को कई बार लिखित में दे चुके हैं लेकिन पंचकूला जिले के निर्माण मजदूरों के किसी भी अधिकारी ने नहीं सुनी है दूसरी तरफ निर्माण मजदूरों को 90 दिन की वेरिफिकेशन करवाने के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर किया है।
मज़दूर दिहाड़ी तोड़कर कार्यालयों के कई चक्कर काटने के बावजूद भी निर्माण मजदूरों के 90 दिन की वेरिफिकेशन नहीं हो रही है। जिसका जिम्मा जो सरकार द्वारा पंचायत सचिव बीडीपीओ व निगम के अधिकारियों को सौंपा था लेकिन इस कार्य को कोई भी अधिकारी करने को तैयार नहीं है। उपायुक्त पंचकूला द्वारा लिखित में चिट्ठी देने के बावजूद भी पंचायत सेक्टरी निर्माण मजदूरों की 90 दिन की वेरिफिकेशन करने के लिए मना कर रहे हैं दूसरी तरफ अंबाला दफ्तर में बैठे बोर्ड के अधिकारी व क्लर्क मनमर्जी की शर्तें लगाकर निर्माण मजदूरों के बड़े भरे फार्म को रिजेक्ट कर रहे हैं। अधिकारियों और दलालों की मिलीभगत होने के कारण असली निर्माण मजदूरों को लाभ नहीं मिल रहा है। जिससे निर्माण मजदूरों में काफी रोष है यदि प्रशासन वह सरकार ने समय रहते ही निर्माण मजदूरों के भरे हुए फार्मो का भुगतान शीघ्र करें। यदि समय रहते समस्या का हाल नहीं किया तो करोना कॉल में ही निर्माण मजदूरों को धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। पंचकूला जिले के निर्माण मजदूरों अपनी मांगों में समस्याओं को लेकर आने वाली 20 जून 2021 से 30 जून 2021 तक पंचकूला जिले के प्रत्येक गांव में श्रम मंत्री दुष्यंत चौटाला के पुतले फुके जाएंगे।
जारीकर्ता
लच्छी राम
जिला सचिव भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा जिला पंचकूला
8901123772