चंडीगढ़ सेक्टर 48 में पानी के प्रेशर की समस्या होगी हल – देवेश मौदगिल…..
01 जून, चंडीगढ़ सेक्टर 48 में पानी के प्रेशर की कमी को दूर करने हेतु नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा आज वार्ड नंबर 22 सेक्टर 48 में बूस्टर से लेकर केंद्रीय विहार सोसाइटी तक पीने के पानी की लाइन डालने का काम वार्ड पार्षद एव पूर्व मेयर देवेश मौदगिल द्वारा शुरू करवाया गया। पार्षद देवेश मौदगिल ने बताया के कुल 11 लाख 50 हजार रुपये की लागत से ये काम पूरा होगा जिससे इस सेक्टर मे पीने के पानी के प्रेशर की कमी दूर होगी। इस कार्य को करने हेतु 11 लाख 50 हजार रुपये पार्षद देवेश मौदगिल ने अपने वार्ड डेवलपमेंट फंड में से दिए।
इस कार्य के अंतर्गत 465 मीटर 4 “डीआई पाइप पंपिंग मशीनरी तथा कंट्रोल पैनल सहित डाली जाएगी। इस अवसर पर विभाग के एसडीई श्री अमित शर्मा और जेई आशुतोष कुमार भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर देवेश मौदगिल ने कहा के रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन सेक्टर 48 के अध्यक्ष जे जे सिंह तथा केन्द्रीय विहार सोसाइटी के अध्यक्ष पी के शर्मा ने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ मुझ से मिल कर इस समस्या से अवग करवाया था। उसके बाद नगर नियम के मुख्य अभियंता शैलेन्द्र सिंह तथा अन्य अधिकारियों का दौरा करवा कर इस काम का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। इस कार्य से सेक्टर 48 के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
इस अवसर सिद्धांत मौदगिल, पीके शर्मा अध्यक्ष, केएस धालीवाल सचिव, शक्ति शर्मा, कोषाध्यक्ष वीपी सैनी, केएस पटवाल, आरके कथूरिया, आरएस पौर, हरप्रीत सिंह, एमपी सिंह, जय देव शर्मा, आरजी जैन, आरके सिक्रोरिया, परसमजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।