डेराबस्सी हलके के इंचार्ज सरदार दीपेंद्र सिंह ढिल्लों का किया धन्यवाद…..
फ्रेंड्स एनक्लेव सोसायटी जीरकपुर में आज लगाई गई एलईडी लाइट। सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों ने डेराबस्सी हलके के इंचार्ज पंजाब कांग्रेस के महासचिव सरदार दीपिंदर सिंह ढिल्लों एवं जीरकपुर नगर परिषद के अध्यक्ष सरदार उद यवीर सिंह ढिल्लों एव अवतार सिंह सैनी का धन्यवाद किया। सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि हमने 10 दिन पहले ही जीरकपुर नगर परिषद के प्रधान श्री उदय वीर दिलों को एक ज्ञापन दिया था, जिस पर हम ने मांग की थी कि हमारे वार्ड में एलईडी लाइट लगाई जाए। तारों का बहुत बड़ा जखीरा जो उलझा हुआ है उसको ठीक करवाया जाए। ट्रांसफार्मर को बदला जाए और जो भी रोड खराब है उसे भी ठीक किया जाए।
फ्रेंड्स एनक्लेव सोसायटी के प्रधान राजीव अग्रवाल ने बताया कि 2 दिन पहले तारे ठीक की गई। आज एलईडी लाइटों का काम शुरू हुआ और लाइट भी लग गई। हम सोसाइटी की तरफ से डेराबस्सी हलके के इंचार्ज सरदार दीपेंद्र सिंह ढिल्लों एवं नगर परिषद जीरकपुर के अध्यक्ष उदयवीर सिंह ढिल्लों एवं सरदार अवतार सिंह सैनी का दिल से आभार प्रकट करते हैं। साथ ही फ्रेंड्स एनक्लेव सोसायटी के चेयरमैन अशोक तिवारी ने कहां कि आज हमारे हल्के की बागडोर ऐसे लीडर के पास है जो चौमुखी विकास कर रहे हैं। चाहे वह लाइटों का काम हो या चाहे वह सड़क का काम हो। चौमुखी विकास नगर परिषद जीरकपुर कर रहा है। तिवारी ने यह भी बताया कि बहुत ही जल्द फ्रेंड्स एनक्लेव सोसायटी के जो कार्य अधूरे हैं उनको मेरिट के आधार पर करवाए जाएंगे।
साथ ही तिवारी ने सरदार उदयवीर सिंह ढिल्लों जीरकपुर नगर परिषद अध्यक्ष एवं डेराबस्सी हलके के इंचार्ज कांग्रेश के महासचिव सरदार दीपेंद्र सिंह ढिल्लों एवं वार्ड नंबर 18 के इंचार्ज सरदार अवतार सिंह सैनी का धन्यवाद किया। इस मौके पर सोसाइटी के सभी सम्मानित सदस्य एलईडी लाइटें लगवाने के वक्त मौजूद रहे।


