इतिहास में पहली बार किसी पार्षद ने अपनी कॉलोनी को खुद सैनिटाइज किया……
कोरोना महामारी के चलते आज पूरे देश में हाहाकार मची हुई है। जहां एक तरफ हर संस्था एक दूसरे की मदद करने में लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ देखने में आया है, कि राजीव कॉलोनी पंचकूला कांग्रेस पार्टी के पार्षद श्री पंकज जी ने खुद ही अपने वार्ड को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है। ऊपर दिखाई गई वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह पंकज जी ने सैनिटाइजर गैलेन को अपने पीठ पर बांधकर प्रशासन का काम करना शुरू कर दिया है।
पंकज जी ने बताया कि यहां पर राजीव कॉलोनी पंचकूला में प्रशासन द्वारा सिर्फ एक दिन सैनिटाइजर किया गया था। और वह भी सिर्फ 2 घंटे सैनिटाइज करके चले गए। बार बार कहने पर भी जब प्रशासन ने किसी तरह का कदम नहीं उठाया, तब यहां के पार्षद पंकज जी ने अपनी पूंजी से दो सैनिटाइजर मशीन खरीद कर, और अपने साथ लगभग सात आठ लोगों की टीम बनाकर, पूरे वार्ड को सेनेटाइज करना शुरू कर दिया।
इस कार्य में पंकज जी के साथ भीम यादव, सुमित कुमार, बिल्लो देवी, वीरू व अयान खान भी मौजूद रहे। ऐसे युवा नेता के प्रति राजीव कॉलोनी निवासियों का विश्वास और प्यार दिन भर दिन बढ़ता जा रहा है।