जिला पंचकूला बरवाला ब्लॉक के निर्माण मजदूर अपनी मांगों को लेकर धर्म आश्रम बरवाला में इक्कठा हुए….।
बरवाला पंचकूला दिनांक 16-03-2021 भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा जिला पंचकूला बरवाला ब्लॉक के निर्माण मजदूर अपनी मांगों को लेकर धर्म आश्रम बरवाला में मेहर चन्द की अध्यक्षता मे इक्कठा हुए। इसके बाद शहर में हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी मैन चौंक बरवाला मै श्रम मंत्री दुष्यंत चौटाला का पुतला दहन किया। जिला सचिव लच्छी राम ने कहा कि पंचकूला जिले के निर्माण मजदूरों को जब से बीजेपी व जेजेपी की सरकार सत्ता में आई है और जब से दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री व श्रम मंत्री बने हैं तब से पंचकूला जिले के निर्माण मजदूरों को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर किया है।
श्रम मंत्री बड़े-बड़े विज्ञापनों के माध्यम से कहते हैं कि बेटी की शादी से 3 दिन पहले कन्यादान की राशि मिल जाएगी लेकिन हकीकत में बेटी दो बच्चों की मां बन चुकी है पर उसको कन्यादान की राशि अभी तक नहीं मिली है मृत्यु मुआवजा, छात्रवृत्ति, औजार, महिला सम्मान, की राशि 3 साल से पेंडिंग पड़ी है 2019 से लेकर जब से निर्माण मजदूरों का कार्य ऑनलाइन हुआ है तब से निर्माण मजदूरों में सरकार के खिलाफ गुस्सा है मजदूरों को दिहाड़ी तोड़कर कार्यालय के चक्कर काटने के बावजूद भी निर्माण मजदूरों का कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। ऑनलाइन बड़े फार्मो पर अधिकारी बार बार ऑब्जेक्शन लगाकर उनको रिजेक्ट कर रहे हैं मजदूर अनपढ़ होने के कारण उसे पता नहीं चलता है कि उसके फार्म पर क्या आपत्ति लगाई गई है बिना किसी सूचना से ही अधिकारी मनमर्जी की शर्त लगाकर उसको रिजेक्ट कर रहे हैं जिससे भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिल रहा है। अधिकारियों व दलालों की मिलीभगत होने के कारण सही मजदूरों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है
इसलिए निर्माण मजदूरों की अपील है कि यदि 29 मार्च तक बिना शर्त निर्माण मजदूरों के कन्यादान, मृत्यु मुआवजा, की राशि निर्माण मजदूरों के खाते में डाली जाए नहीं तो इसी प्रकार पंचकूला जिले के निर्माण मजदूर के 18 मार्च को मोरनी हिल्स व 22 मार्च को रायपुररानी ब्लॉक के निर्माण मजदूर श्रम मंत्री दुष्यंत चौटाला का पुतला दहन किया जाएगा व पंचकूला जिले के मजदूरों की लामबंदी करते हुए 29 मार्च से निर्माण मजदूर पंचकूला में हरियाणा भवन एवं सन्नी निर्माण कल्याण बोर्ड सैक 4 व उपायुक्त कार्यालय पर अनिशचितकालीन धरना शुरू कर देंगे। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड कर्म चंद ने कहा कि निर्माण मजदूरों की मांगे जायज है सरकार को निर्माण मजदूरों की मांगो के साथ साथ आज बदती हुई महंगाई पर रोक लगाए। तीनों कृषि कानूनों को रद्द करें। लेबर कोड को निरस्त करें। नहीं तो जनता बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकेगी। मीटिंग को मेहर चन्द गोयल, जयभगवान कांता देवी ने भी संबोधित किया
जारीकर्ता
लच्छी राम शर्मा
जिला सचिव व राज्य सचिव
भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा जिला पंचकूला 8901123772