चंडीगढ़ मनीमाजरा में माँ बनभौरी वाली का 38 वॉ भव्य स्थापना दिवस….
मनीमाजरा में माँ बनभौरी वाली का 38 वॉ भव्य स्थापना दिवस
मनीमाजरा, चंडीगढ़, 22/01/2021 मनीमाजरा में माँ दुर्गा माता मंदिर बन्भौरी वाली के 38वें स्थापना दिवस का भव्य कार्यक्रम का आयोजन 24 जनवरी को महामाई का जागरण एवं 25 जनवरी को गायत्री परिवार द्वारा 24 कुण्डीय महायज्ञ पिपली वाला टाउन, मनीमाजरा में करवाया जा रहा हैं। महायज्ञ के उपरांत माता के भक्तों के लिए विशाल भंडारे का प्रबंध मंदिर कमेटी द्वारा किया गया हैं। अत: आप सभी भक्तों को यह जानकारी देते हुऐ बड़ी ख़ुशी हो रही है कि “दुर्गा माता मंदिर माँ बन्भौरी” के 38 वें स्थापना दिवस में आप सभी माता के भक्त परिवार सहित कार्यक्रम कि शोभा बढाऐं व महामाई का आशीर्वाद प्राप्त करें।
यह कार्यक्रम आप सभी भक्तों के सहयोग से बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। अत: आप सभी भक्तों से निवेदन है की कार्यक्रम में समयानुसार पहुँचने कि कृपालता करें व ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचे।
98769-31084
अपील करता, मंदिर कमेटी
पीपली वाला टाउन, मनीमाजरा, चंडीगढ़
🙏🙏


