बरवाला टोल पर बैठे किसान भाईयो का समर्थन करने पहुंची स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन की जिला प्रधान रमा….

2 जनवरी 2021 को बरवाला टोल प्लाजा पर बैठे हरियाणा के किसान भाईयो का समर्थन करने पहुंची स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन की जिला प्रधान रमा। रमा ने बड़े कड़े शब्दों में सरकार की निंदा की और सरकार सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इतनी ठंडी शीतल हवाएं चल रही है लेकिन सरकार को क्या वह तो अपने घरों में आराम से बैठे हैं जो आज किसान भाई की दुर्दशा है वह सिर्फ इस बीजेपी सरकार की वजह से है रमा ने कहा कि सरकार जो तीन काले कानून किसानों के लिए लेकर आई है वह कानून जल्द से जल्द रद्द करें यदि सरकार यह तीन कानून रद्द नहीं करती है तो इसके विरोध में पूरे देश में भारी संख्या में आंदोलन होगा जिसके जिम्मेदार केंद्र सरकार खुद होगी
इस आंदोलन को चलते लगभग 1 महीने से ऊपर हो चुका है और आंकड़ों के अनुसार आंदोलन के चलते कुछ किसान भाइयों की जान भी जा चुकी है आज के समय में एक जान से बढ़कर कुछ भी नहीं है रमा ने कहा कि सरकार ने काले कानूनों पर हस्ताक्षर नहीं किए बल्कि किसानों के मृत्यु प्रमाण पर हस्ताक्षर किए हैं कोरोना जैसी महामारी के चलते ऐसी ठंड में किसान भाई आंदोलन कर रहे हैं और सरकार के कानों में कोई भी आवाज नहीं पहुंच रही है या सरकार सुनना नहीं चाहती
रमा ने फिर से एक बार किसानों के हित के लिए सरकार से गुहार लगाई है कि सरकार जल्द से जल्द इन कानूनों के ऊपर विचार करें और किसान भाई के हित में फैसला करें
जारीकर्ता
रमा प्रधान पंचकूला 7837047490
स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन सीआईटीयू पंचकूला.