मोहाली भाजपा में शामिल हुऐ शिव सेना उतर भारत के चैयरमैन अमित भार्गव…

आज भारतीय जनता पार्टी की विशेष मीटिंग जीरकपुर क्रॉस रोड होटल में आयोजित हुई। भारतीय जनता पार्टी के जिला मोहाली के कार्यकारिणी के सदस्य विकास चौहान और जिला प्रधान सुशील राणा की अध्यक्षता में आज अमित भार्गव और शुभम शर्मा जी को पार्टी का सिरोपा डाल शामिल किया गया इस मीटिंग में प्रेस से बात करते हुऐ सुशील राणा जी जिला प्रमुख ने कहा अमित भार्गव जी को जिला उप प्रमुख और शुभम शर्मा को युवा सचिव नियुक्त किया और प्रधान मंत्री मोदी जी की प्रशंसा की
इस मौके पर मुकेश गांधी जी ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियो के बारे में अवगत कराया और कहा की आने वाले चुनावो में जिले मोहाली और पंजाब में भारतीय जनता पार्टी को काफी बढ़त मिलेगी और पार्टी अपना अपना सीएम मेयर और जिला चैयरमैन भी बनाएगी इस मौके पर विकास चौहान जी और शशांक दूगल जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मोहाली में आने बाले चुनाव में सफलता हासिल करेगी
इस मौके पर अमित भार्गव ने कहा पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको पूरे मोहाली जिले में पार्टी को ऊंचा और हर घर में पार्टी की नीतियो को लेकर पार्टी को मजबूत कराना मेरा कर्तव्य है आज जो जिला प्रमुख ने मुझे उप प्रधान प्नियुक्त किया उनका दिल से आभारी हू और शुभम शर्मा युवा नेता को जिला सचिव नियुक्त किया मैं और मेरी पूरी टीम बहुत धन्यवाद करती है और पार्टी को मजबूत करेगी आगे युवा जुड़ेंगे जल्दी आज की मीटिंग में नवीन सांगवान सुशील गर्ग, नरेंद्र गोयल, राजेश राणा, गुरिंदर सिंह ,गगनदीप, बलजीत सैनी ,राजीव शर्मा, राजेश राणा, सुमित बख्शी आशु खन्ना भी उपस्थित रहे विलु राणा राजेश रंगा अभिषेक भार्गव सैकडो युवा भी पार्टी में शमिल हुऐ।