निर्माण मजदूरों की 90 दिन की वेरिफिकेशन व दो तीन साल से पेंडिंग पड़े कन्यादान मृत्यु मुआवजा छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली तो निर्माण मजदूर करेंगे विधानसभा सत्र के दौरान विधान सभा कूच…
पंचकूला दिनांक 31-10-2020 को भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा जिला पंचकूला व सीटू के नेतृत्व में आशा वर्कर, मिडे मिल, ग्रामीण चौकीदार, वनविभाग, व किसान सभा के पदाधकारियों की बैठक किसान सभा के जिला अध्यक्ष कर्म चंद काम्मी व सीटू की जिला अध्यक्ष रमा की अध्यक्षता में बरवाला कार्यालय में हुई। मंच का संचालन जिला सचिव लच्छी राम ने किया। बैठक को संबोधित करने के लिए राज्य सचिव वीरेंद्र मलिक व राज्य के उपाध्यक्ष रमेश नंहेडा भी मौजूद थे
बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव वीरेंद्र मलिक ने कहा कि जब से केंद में भारतीय जनता की सरकार सता में आई है तब से समाज का प्रत्येक वर्ग दुखी है वही हरियाणा में बीजेपी व जजपा की सरकार भी केंद के नक्शे पर ही चल रही है आज हरियाणा का कर्मचारी, मजदूर,किसान सड़कों पर उतरने को मजबूर है लेकिन सरकार के पास उनके साथ बातचीत करने का समय नहीं है।
जिला सचिव लच्छी राम ने कहा कि आज हरियाणा का निर्माण मजदूर को दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर दिया है निर्माण मजदूरों की 90 दिन की वेरिफिकेशन जो पहले यूनियन करती थी अब उसकी जिम्मेवारी पंचायत सचिव पटवारी बीडीपो व निगम के अधिकरियों को दे दी गई है लेकिन कोई भी अधिकारी इस कार्य को करने को तैयार नहीं है मजदूरों को दिहाड़ी तोड़ कर बार बार दफ्तरों के चक्कर लगाने के बावजूद भी कोई उनकी समस्या सुनने को तैयार नहीं है निर्माण मजदूरों की बेटी दो बच्चों की मां बन चुकी है लेकिन अभी तक उनको कन्यादान की राशि नहीं मिल रही है जिसके बारे में अधिकारियों को लिखित में पत्र भी दे चुके हैं लेकिन किसी भी अधिकारी के पास बात करने का समय नहीं है
उपायुक्त पंचकूला को 13-10-2020 को लिखित में चिट्ठी देने के बावजूद व 22 अक्टूबर को निर्माण मजदूरों के प्रदर्शन के बावजूद भी बात चीत का समय नहीं मिला 27 अक्टूबर को प्रतिनिधिमंडल को बोर्ड के अधिकारियों ने समय दिया था लेकिन संयुक्त सचिव व सहायक निदेशक उस मीटिंग में हाज़िर नहीं थे जिसके कारण कोई ठोस समाधान नहीं हो पाया। आज इस बात को लेकर निर्माण मजदूरों में सरकार के खिलाफ गुस्सा है इसलिए आज की संयुक्त बैठक में यह फ़ैसला लिया गया कि यदि सरकार ने निर्माण मजदूरों की 90 दिन की वरीफिकेशन व दो तीन साल से बकाया कन्यादान, मृत्यु मुआवजा, छात्र वृत्ति की राशि निर्माण मजदूरों के खाते में नहीं डाली व अधिकारियों से बातचीत के माध्यम से हल नहीं निकला तो आने वाले विधान सभा सेशन के दौरान निर्माण मजदूरों को मजबूरन विधानसभा कूच करना पड़ेगा।अब मजदूर व किसान व कर्मचारी इक्कठा होकर इस लड़ाई को लड़ेंगे । 5 नवम्बर को किसानों की चक्का जाम में निर्माण मजदूर भी शामिल होंगे व केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आहवान पर आने वाली 26 व 27 नवम्बर को ब्लॉक स्तर की आम हड़ताल में भी निर्माण का मजदूर शामिल होगा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला सचिव कामरेड कर्मचंद ने कहा कि निर्माण मजदूरों की मांगे जायज़ है और पार्टी की तरफ से भरोसा दिलाया कि सीपीआईएम पार्टी निर्माण मजदूरों के साथ खड़ी है।इस बैठक में जनवादी महिला समिति की नेता निर्मला, मिड डे मील की जिला प्रधान उषा, किसान नेता उजागर सिंह, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रणधीर सिंह साथी, कच्छा कर्मचारी संघ के सचिव सतीश, व सीटू से सम्बंधित सभी संगठनों ने हिस्सा लिया।
जारीकर्ता
लच्छी राम
जिला सचिव सीटू
पंचकूला
8901123772