India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन पंचकूला की तरफ से हाथरस में पीड़ित हत्या मामले में रोष प्रकट कर पंचकूला आयुक्त को ज्ञापन…….

Featured Video Play Icon

आज दोपहर करीब 2 बजे सी आई टी यू पंचकूला की तरफ से नागरिक अस्पताल में धरना दिया गया। यह धरना  प्रदर्शन  स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन की जिला प्रधान रमा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार व प्रशाशन को चेताया गया, कि भारत की बेटी जिसका बड़ी बेरहमी से उत्तर प्रदेश के हाथरस में बलात्कार कर जीभ काट, रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई। साथ ही उसके पार्थिव शरीर को रात्रि में पुलिस के द्वारा जला दिया गया। यह सब कुछ हिन्दू रीति रिवाज के खिलाफ है। साथ ही उसके परिवार को कैद कर शाशन व प्रशासन द्वारा दबाव डालना कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।

वहीं सी आई टी यू की प्रधान रमा ने सरकार व प्रशाशन को चेताते हुए कहा कि अगर उसको इंसाफ मिलने में कोई भी ढील बरती गई तो हम बड़े तौर पर प्रदर्शन करेंगे और आमरण अनशन भी करेंगे।  उसके लिए चाहे हमें अपनी जान ही क्यों न देनी पड़े लेकिन पीड़ित को न्याय दिलाकर रहेंगे।

सीटू से जुड़े सभी लोगों ने यूपी सरकार और यूपी पुलिस की कड़े शब्दों में निंदा की। सीटू जिला प्रधान रमा ने कहा की अगर पुलिस ही आम जनता के साथ ऐसे जबरदस्ती से पेश आएगी तो जनता अपने दुख और परेशानियां लेकर कहां जाएगी। इस प्रदर्शन को सर्व कर्मचारी संघ से श्री श्रवण कुमार जांगड़ा, रेहड़ी फड़ी यूनियन से श्री रामआसरे, अस्पताल प्रशासन से रीटा देवी, जगत सिंह, सतीश कुमार, रणधीर, राघव आदि नेताओं ने संबोधित किया।

जारीकर्ता
रमा प्रधान 78370 47490
स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन पंचकूला

लाइव कैलेंडर

October 2024
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM सुनें