यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप को लेकर पूरे देश में फैला आक्रोश……

आज अंबेडकर भवन सेक्टर 12 से रेली चौक तक पीड़ित महिला जिसका यूपी में बलात्कार करने के बाद निर्मम रूप से हत्या कर दी गई थी। और जिनकी मौत हो चुकी है। उसी संबंध में पंचकूला के काफी संगठनों और यूनियनों ने इस दुर्घटना की कड़ी आलोचना की है। इस निर्मम हत्या की कड़ी आलोचना की है। इस कैंडल मार्च में सीटू जिला पंचकूला प्रधान रमा ऑल इंडिया होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री चंद्रपाल व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्री रविंद्र रावल ने, नगर पालिका से विजय मंजू सर्व कर्मचारी संघ के श्री श्रवण कुमार जांगड़ा, लेक्चरर सुरजीत कुमार, स्वयंसेवक सतपाल सिंह, लेक्चरर भाई सलीम खान और बजरंग दल के भाई कविंदर सिंह, रविदास मंदिर सभा सेक्टर 15 के पदाधिकारी सामाजिक संगठन ने कैंडल मार्च में भाग लिया
जिस प्रकार एक भारत की बेटी के साथ यह गलत हरकत की है, उन दोषियों को फांसी देने की मांग की। ताकि भविष्य में किसी के साथ ऐसा ना हो और जाति के नाम पर देश को बांटना गलत है, व इस बारे में काफी नेतागण चुप है। इससे ही जनता में बहुत आक्रोश है, यह आंदोलन पूरे देश में किया जाएगा और जब तक उनको को फांसी ना हो।
रमा ने कहा यदि इंसाफ करने वाली पुलिस ही इस तरह जुल्म करने पर उतर गई है, तो और किस पर विश्वास किया जा सकता है।
आंदोलन समाप्त नहीं होगा