छोटे ट्रांसपोर्टरों को जगह देने की नीति बनाए निगम (मोदगिल)
चंडीगढ़ 28 सितंबर औद्योगिक क्षेत्र फेस 2 में ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले ट्रांसपोर्टर के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मेयर एवं वार्ड पार्षद श्री देवेश मोदगिल से मिलकर अपनी मांगों को आगे रखा। और कहा कि उन्हें ट्रांसपोर्ट का काम करने के लिए नगर निगम द्वारा जगह मिलनी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल मनीष दुबे व करण वसुदेव के नेतृत्व में श्री देवेश मोदगिल से मिला। उन्होंने कहा की नगर निगम द्वारा छोटे ट्रांसपोर्टरों को स्थाई तौर पर काम करने के लिए लिए टैक्सी स्टैंड की नीति के आधार पर नीति बनाकर काम करने की अनुमति दें।
पूर्व मेयर देवेश मोदगिल ने उनकी समस्याओं पर विचार परामर्श किया और कहा कि वह इस विषय पर मेयर एवं नियम आयुक्त से पत्र लिख और बात कर जल्द नीति निर्धारण को कहेंगे। मोदगिल ने कहा इस तरह की नीति से जहां ट्रांसपोर्टर्स के रोज रोजगार सुरक्षित होंगे, वही आर्थिक मंदी से जूझ रहे नियम को भी राजस्व मिलेगा।
प्रतिनिधिमंडल में अशोक तिवारी अजय सिंह राकेश दुबे राजू अमित विक्रम पंचम चौहान नरेंद्र राय शामिल थे।


