प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिन पर 70 महिलाओं को बांटे सैनिटरी पैड व मास्क
शुलभ इंटरनेशनल ने मलोया में महिलाओं को बांटा जरूरत का सामान, पौधरोपण भी किया। चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में शुलभ इंटरनेशनल की तरफ से 70 जरूरतमंद महिलाओं को सैनिटरी पैड्स व मास्क भेंट किए गए। इसके बाद एक पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मलोया के काली माता मंदिर में किया गया, जहां पर शुलभ इंटरनेशनल के चेयरमैन एके सिंह भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिव के शुभ अवसर पर उनकी तरफ से 70 जरूरतमंद महिलाओं को सैनिटरी पैड, कपड़े का थैला और मास्क दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि यहां की महिलाओं को इन सामानों की काफी जरूरत थी, जिसे देखने के बाद ही इसके वितरण का फैसला लिया गया। एके सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद मलोया में ही एक पौधरोपण अभियान भी चलाया गया। इस दौरान कई फलदार व औषधीय पौधे लगाए गए और उनकी देखभाल का जिम्मा उठाया गया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हरिशंकर मिश्रा भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोनाकाल में हम सभी को मजबूती और अपने इरादों से एकजुट कर सबको हिम्मत दी। साथ ही हम सभी को इस विदेशी महामारी से बचने के उपाय समय-समय पर देकर सबको जागरूक किया।
उनके अलावा कार्यक्रम में संजय बिहारी, रामस्वरूप छाबड़ा, राकेश मिश्रा, रमेश शर्मा, उदय राज यादव, नरेंद्र शर्मा, आरके त्रिपाठी, आशा जिंदल, यशपाल मोर्या, अरुणा, देव शरण, रानी त्रिपाठी, संतोष परमार, राम प्रकाश पाठक, विजय मिश्रा, रविंदर परमार, रंजन यादव व अन्य उपस्थित रहे।