अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद चंडीगढ़ महानगर के संगठन विस्तार हेतु सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 32 चंडीगढ़ में रखी गई मीटिंग…….
आज दिन रविवार दिनांक 6 सितंबर 2020 के दिन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा एक खास मीटिंग सेक्टर 32 चंडीगढ़ में रखी गई, जिसमें लगभग 20 लोगों को हिंदू संगठन से जोड़कर उनकी नियुक्ति की गई। यह मीटिंग अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद पंजाब के प्रधान व राष्ट्रीय बजरंग दल चंडीगढ़ से प्रभारी श्री विजय भारद्वाज जी, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद चंडीगढ़ प्रदेश के उपाध्यक्ष व सह प्रभारी राष्ट्रीय बजरंग दल से श्री दीपक कुमार जी, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद चंडीगढ़ के सह मंत्री व मंडल अध्यक्ष वार्ड नंबर 5 से श्री देवी दयाल जी और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद पंजाब प्रदेश के सह मंत्री श्री अमित शर्मा जी की अध्यक्षता में की गई। इसमें विजय भारद्वाज ने बताया की आज की तारीख में हिंदू शिक्षित तो है लेकिन हिंदू सभ्यता के बारे में अगर बात की जाए तो ज्ञान नहीं है। हर एक हिंदू अकेला होने के कारण पिछड़ता जा रहा है। जिसे मध्य नजर रखते हुए आज की यह मीटिंग रखी गई है, जिसके अंदर हमारा उद्देश्य हिंदू समाज को बढ़ावा देना है।
विजय भारद्वाज जी ने कहा कि हम कई सालों से हिंदू भाईचारे की कड़ी से कड़ी जोड़ते जा रहे हैं, और आगे भी हमारा यही प्रयास रहेगा जिससे हमारा कोई भी हिंदू भाई लाचार ना हो।
श्री दीपक कुमार जी ने कहा की एक दूसरे का साथ ना मिलने की वजह से और अकेले होने की वजह से हम लोग पिछड़ते जा रहे हैं, हिंदु समाज की संख्या दिन भर दिन घटती जा रही है, जिसका परिणाम एक ना एक दिन हमारी आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा। आए दिन किसी प्रकार की सहायता ना मिलने के कारण हिंदू या तो आत्महत्या कर रहा है या भीख मांगने पर मजबूर है जोकि हम कदापि नहीं होने देंगे।
आज जिन 20 लोगों ने अपनी कड़ी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू समाज के साथ जोड़ी है उन सभी के चेहरों पर एक सम्मानजनक मुस्कान थी जिन्हें श्री विजय भारद्वाज जी ने हौसला दिलाया कि वह आज के बाद अकेले नहीं है और उनकी समस्या पूरे संगठन की समस्या होगी। जिसका गंभीरता के साथ हल किया जाएगा


