मेरी बेटी मेरा वैभव” ट्राईसिटी ग्रूप चंडीगढ़ के राजेश अग्रवाल बने महासचिव……
मनीमाजरा, चंडीगढ़, 2/9/2020, बुधवार को “मेरी बेटी मेरा वैभव” ट्राईसिटी ग्रूप कि एक बैठक कि गई बैठक में पिछली कार्यकारिणी के कुछ सदस्यों के पास समय के अभाव के कारण राजेश अग्रवाल को “मेरी बेटी मेरा वैभव” ट्राईसिटी ग्रूप कमेटी का सर्वसम्मती से महासचिव मनोनित किया गया। यह बैठक “मेरी बेटी मेरा वैभव” ट्राईसिटी ग्रूप चंडीगढ़ से संस्था के सदस्यों के बदलाव के बाद मौजुदा सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगणों की उपस्थिति में चेयरमैन राजेश कुमार शर्मा व प्रधान राजेश भारद्वाज कि अध्यक्षता में बैठक हुई बैठक में समाज सेवी राजेश अग्रवाल के द्वारा करवाये गए रक्तदान शिविर जैसे कार्यों कि सराहना भी कि गई। उनके द्वारा करोना कॉल में जरूरत मंद लोगो को रोजाना पैकड भोजन बांटने एवं सावन के महीने में हजारों कि संख्या में तुलसी, गुलाब, फलदार, छायांदार, इत्यादि पौधों को बांटना भी पर्यावरण को बचाने जैसे कार्य कि प्रसंशा करते हुए यह कदम उठाया। राजेश अग्रवाल कि मनीमाजरा में समाज सेवी के रूप में अच्छी भूमिका रही हैं। इसके अलावा राजेश अग्रवाल जरूरत मंद लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर वक्त तैयार खड़े रहते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए। राजेश अग्रवाल को संस्था की तरफ से संस्था का स्मृति चिन्ह लगाकर सम्मान दिया गया ओर केवल सिंह को उपप्रधान से उप चेयरमैन मनोनित किया गया।
इस दौरान मुख्य खजांची राजेश शर्मा, संतोष कुमार, महिला प्रभारी श्रीमती सावित्री देवी महिला सहप्रभारी श्रीमती सुमन बाला विरेन्द्र यादव, कमल बग्गा, बलराज कादयान, छत्रपाल राठी, बसाऊ पंडित आदि रहे उपस्थित।


