चंडीगढ़ भाजपा को लगा बड़ा झटका चंडीगढ़ के महामंत्री, श्री चंद्रशेखर पर लगा यौन शोषण का आरोप
इतने केसों के बाद एक और किस्सा आया सामने जोकि है एक पीड़ित महिला का, जिसने पुलिस थाना सेक्टर 34 के अंदर अपने ससुराल वालों के खिलाफ अर्जी दी। महिला ने कहा मेरे ससुराल से मेरा नंदोई चंद्रशेखर संजय टंडन और अरुण सूद का भी काफी करीबी है। जिसके कारण मुझे अपनी जान का भी डर बना हुआ है। महिला अपने पति के साथ सेक्टर 46 चंडीगढ़ में रहती है। पति जो कि पिछले 10 – 12 सालों से बीमार चल रहा है। और पिछले 2 सालों से वह ज्यादा बीमार होने की वजह से बेड पर ही है। 31 जुलाई 2020 को पति सेक्टर 32 गवर्नमेंट हॉस्पिटल में ज्यादा तबीयत खराब होने की वजह से दाखिल हुआ। और 6 अगस्त 2020 को हस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।
पति का जीजा जिसका नाम शेखर निवासी 1009 सेक्टर 45 बी बुडैल में रहता है। जो कि अपनी पत्नी को साथ लेकर महिला के घर आया और उन दोनों ने मिलकर झगड़ा लड़ाई शुरु कर दी, जिसके कारण महिला मेंटली डिस्टर्ब हो गई। दिमाग ना काम करने की वजह से महिला ने घर पर पड़ी पुरानी दवाई ले ली, जिससे वह बेहोश हो गई और उसे कुछ भी पता नहीं था कि वह कहां पर है, और उसे यह भी पता नहीं चला कि उसने मदद के लिए किस किस को फोन किया। जब होश आया तो उसने देखा कि वह अपने घर पर ही थी। और पती भी घर पर बेड पर पड़ा था जो की पूरी तरह से होश में नहीं था महिला ने कहा कि मेरी और मेरे पति की बेहोशी का फायदा उठाकर ननंद, सास व नंदोई चंद्रशेखर अलमारी से गोल्ड व चांदी के सभी जेवरात व कैश उठाकर ले गए होश आने के बाद जब महिला ने अलमारी चेक की तब वहां पर गहने और कैश नहीं मिला। महिला का कहना है कि “मेरे ससुराल वाले सभी एक साइड हो गए हैं और इन्होंने मेरे पति को भी अपने साथ ले लिया है और मुझे मारने पीटने की भी धमकी दे रहे हैं। कृपया इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और मेरे गहने व कैश मुझे वापस दिलाया जाए। इससे पहले भी मेरा नंदोई चंद्रशेखर मुझे डराता और धमकाता रहता था। और डरा धमका कर यह मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।”.
जारीकर्ता
एक पीड़ित महिला