आज पंचकूला जिले की सभी आशा वर्करों ने मिलकर किया बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन
पंचकूला दिनांक 19-8-2020, पंचकूला की आशा वर्कर शहीद स्मारक पार्क सेक्टर 2 में सुमन की अध्यक्षता में इकट्ठा हुई मंच का संचालन वंदना ने किया उसके बाद सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बरसात में भीगती हुई मिशन डायरेक्टर कार्यालय मैं प्रदर्शन किया। सीटू के जिला सचिव लच्छी राम शर्मा ने कहा कि कल पंचकूला जिले की आशा वर्कर कल विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के निवास स्थान पर प्रदर्शन करेगी| और 21 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास स्थान अंबाला में प्रदर्शन करेंगी।
लच्छीराम शर्मा ने कहा की हरियाणा सरकार हठधर्मिता छोड़कर हड़ताली आशा वर्करों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करें, वरना आंदोलन तेज किया जाएगा| हड़ताल 13वे दिन में प्रवेश कर गई।
सीआई टी यू की जिला प्रधान रमा ने हरियाणा सरकार पर महिला एवं जनता विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी कोरोनावायरस महामारी के संकट से जूझ रही है और हरियाणा सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्री फ्रंट लाइन में काम करने वाली आशाओं को आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रहे हैं. वैसे केंद्र व राज्य सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, लेकिन व्यवहार में बेटियों से फ्री में काम लेना चाहती है .जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से बातचीत के माध्यम से आशा वर्करों की समस्याओं का समाधान किया जाए।
धरने को रेडी पटरी के नेता अमरनाथ वर्मा किसान सभा के नेता करमचंद सुमन,वन्दना नीलम कपूर , आदि ने भी संबोधित किया और बताया कि 17 अगस्त को एसीएस स्वास्थ्य विभाग हरियाणा सरकार से यूनियन प्रतिनिधियों की मीटिंग थी लेकिन उसमें हमारी समस्याओं का समाधान नही हुआ अब ये हडताल अनिश्चित कालीन हो गई|
सुमन, किरण, आशा, पूर्णिमा, जसविन्दर, नीलम कपूर आदि ने सम्बोधित किया|
जारीकर्ता
लच्छीराम
जिला सचिव सीटू पंचकूला
8901123772