आज रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर चंडीगढ़ टीम के द्वारा रक्तदान किया गया एवं अन्य राज्यों में 38 रक्तदान एकत्रित हुआ
आज रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर चंडीगढ़ टीम के द्वारा रक्तदान किया गया एवं अन्य राज्यों में 38 रक्तदान एकत्रित हुआ। टीम एक कदम मानवता की ओर, ट्राइसिटी ब्लड एंड मेडिकल सपोर्ट संस्था एवं युवा साथ, युवा भारत ट्रस्ट के द्वारा रक्त दान किया गया। टीम के सदस्य मोहन कागड़ा, उमेश, राजकुमार, संतोष, रीना कुमारी जी ने आज इमरजेंसी में बी पॉजिटिव ब्लड सरकारी हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ दान करके इंसानियत का फ़र्ज़ अदा किया।
राकेश कुमार जी की यह मुहिम उन सभी बहनों के लिए है जो हॉस्पिटल में एडमिट हैं। टीम से मोहन कागड़ा जी ने बताया की आज से 10 साल पहले मेरी खुद की बहन की रक्त ना मिलने के कारण मृत्यु हो गई थी, तभी यह ठान लिया था कि किसी भी बहन कि या समाज में रक्त की कमी से मृत्यु नहीं होने देंगे। टीम पिछ्ले 3 साल से चंडीगढ़, मोहाली और पंचकुला हरियाणा, उत्तर प्रदेश के हॉस्पिटल में इमजेंसी में ब्लड व प्लेटलेट डोनर्स बेज कर हजारों मरीजों को जीवन दिया गया है। साथ ही टीम जरूरत मंद मरीजों को दवाइयां दे कर भी सेवा दे रही हैं। संस्थाओं के अध्यक्ष ‘मोहन कागड़ा’, ‘राकेश कुमार’ व ‘मुरली शर्मा’ जी 24 घंटे सेवा में तैयार रहते हैं।
टीम का मोटो है समाज में इंसानियत को कायम रखना। टीम के साथ जुड़ने के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है 9779522399, 73409 02501, 7056146787 नंबर पर अपना नाम ब्लड ग्रुप व शहर लिख करके व्ट्साप पर बेज सकते है, जिस से आपके लोकेशन में जरूरत पड़ने पर आपको सेवा का मोका दिया जा सके।
इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं है। मुरली शर्मा जी का कहना हैं की मां के आंसू अपने बच्चों को नहीं बचा सकती पर आपका दिया हुआ एक यूनिट ब्लड किसी मां के बचे को, बहन के भाई को को बचा सकती है। आज हम सभी युवा द्वारा रक्तदान किया गया रक्षा बंधन के पावन अवसर पर की गई ताकि बहनों को खुशियों से जोली भर सके ।


