लाइव कैलेंडर

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

अग्र क्रांति मंच व निर्माण घर सोनामी टाइल्स के रक्तदान शिविर में पहुँचे कई बड़े नेता – प्रणेता व संत “रक्तदानियों का बढ़ाया मान”

कोरोना के इस महासंकट काल में रक्तदान शिविर का आयोजन सफल बनाना किसी बड़ी चुनौती से कम नही है फिर भी कहते हैं ना कि–मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिये। ऐसा ही कुछ कर दिखाया स्वर्गीय निर्मला गोयल व अमरनाथ गोयल के पुण्य स्मरण में अग्र क्रांति मंच ( रजिस्ट्रर्ड ) एवं निर्माणघर सोमानी टाइल्स द्वारा संयुक्त रूप से सेक्टर 16 पंचकुला के अग्रवाल भवन के सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर में किसी न किसी रूप में शामिल रहे मंच के सभी योद्धाओं , कार्यकर्ताओं व शिविर के मेडिकल टीम के विशेषज्ञ डॉक्टरों व उनकी मेहनती टीम के सदस्यों ने।

वास्तव में आज के इस रक्तदान शिविर में सामाजिक समन्वय व भाईचारे को बढ़ावा देना ही संकल्प मात्र रहा। आगे भी इस प्रकार के सामाजिक बहुमूल्यों वाले कार्यों में अग्र क्रांति मंच अपनी अहम भूमिका निभाने हेतु सदैव वचनबद्ध रहेगा।
इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथियों में केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा सभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस की महिला अध्यक्षा दिपा दूबे, महामंडलेश्वर सिद्धयोगी अशोक गिरी जी महाराज आदि गणमान्य जनों की करुणामयी उपस्थिति रही। पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट के हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों व अनुभवी टीम ने रक्तदानियों से रक्त एकत्रित किया। रक्त दाताओं के लिए पौष्टिक रेफ्रेसमेंट का प्रबंध किया गया था । सुबह साढ़े 9 बजे से ढाई बजे के बीच के इस शिविर में पहुँचे रक्तदाताओं से 54 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

मंच की ओर से मुख्य मेहमानों, डॉक्टर्स टीम व रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया गया। आयोजन में गणमान्य अतिथिजनों के साथ- साथ मंच के चेयरमैन तेजपाल गुप्ता, प्रधान सुरेंद्र गोयल (पत्रकार), निर्माणघर के निदेशक मुकेश गोयल एवं कुलभूषण गोयल, अशोक जिंदल, अमित जिंदल, कुसुम गुप्ता, बीरेंद्र गर्ग, भगवानदास मित्तल, संदीप गुप्ता, दिनेश बंसल, सज्जन जिंदल, नितिन अग्रवाल, मोहनलाल जैन, अग्रवाल समाज मनीमाजरा, चंडीगढ़ के महासचिव राजेश अग्रवाल, विकास जैन, यस गर्ग, अशोक गुप्ता, कृष्ण गोयल, कुलवीर धीमान, श्यामलाल बंसल, अजय जैन आदि अग्र क्रांति मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।