मरीज के परिजनों द्वारा हस्पताल कर्मचारी और डॉक्टर के साथ मारपीट की
आज पंचकूला जिले के कालका सीएमसी हस्पताल में दाखिल मरीज के परिजनों ने अस्पताल कर्मचारी व डॉक्टरों से हाथापाई की। स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन की जिला प्रधान रमा को जब यह बात पता चली तब उन्होंने जिला सचिव विजयपाल जी को सारा किस्सा बताया। रमा, विजयपाल और सतीश तीनों मिलकर जब कालका पहुंचे तब तक यह गर्मा गर्मी इतनी बढ़ गई कि पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस के आने पर मरीज के परिजनों को पकड़ लिया गया व उनके खिलाफ मुकदमा नंबर 127 दर्ज कर लिया गया है।
स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन की जिला प्रधान रमा ने एसएमओ से बातचीत की और कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे कि आगे के लिए ऐसी स्थिति उत्पन्न ना हो। रमा ने कहा कि हमारे स्टाफ, वर्कर और डॉक्टर यहां सेफ नहीं है। यहां पर कम से कम एक पीसीआर की गाड़ी हमेशा रहनी चाहिए।
इस पर एस एम ओ ने आश्वासन देते हुए कहा की आज के बाद ऐसा नहीं होने दिया जाएगा और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी भी अस्पताल के अंदर रहेगी।
जारीकर्ता
रमा – 78370-47490
स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन जिला प्रधान