पूरे देश के मजदूरों द्वारा 9 अगस्त 2020 को जेल भरो आंदोलन किया जाएगा
आज दिनांक 31 जुलाई 2020 को पंचकूला सीटू से संबंधित ट्रेड यूनियन की मीटिंग काली माता मंदिर आशियाना सेक्टर 20 में हुई। मीटिंग की अध्यक्षता सीटू जिला प्रधान रामा के नेतृत्व में की गई। मीटिंग में 9 अगस्त 2020 को जेल भरो आंदोलन सत्याग्रह को लेकर रोष दिखाई दिया।
9 अगस्त के दिन पूरे पंचकूला के मजदूर प्रातः 10 बजे बेला विस्टा चौक पर इकट्ठे होकर उपायुक्त कार्यालय पर जुलूस निकालेंगे, व सभी अपनी गिरफ्तारीयां देंगे, और सरकार के मजदूर विरोधी फैसलों का विरोध करते हुए मांग करेंगे की श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी बदलाव बंद किया जाए। निजीकरण, उदारीकरण, वैश्वीकरण, की नीतियों को वापस लिया जाए। प्रति व्यक्ति को 7 किलो अनाज मुफ्त व प्रति परिवार को 7000 रुपए प्रतिमाह दिया जाए। जब तक कोरोना महामारी चल रही है, तब तक सरकारी विभागों में खाली पद भरे जाएं। आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, मिड डे मील वर्कर्स, को सरकारी कर्मचारीयों का दर्जा दिया जाए।
रेहड़ी फड़ी पर काम कर रहे लोगों का सामान हुड्डा या निगम द्वारा उठाना बंद करे। भवन निर्माण मजदूरों को कन्यादान राशि, छात्रवृत्ति, मृत्यु मुआवजा, लाभ जल्दी दिया जाए। जिन श्रमिकों को 3 वर्ष काम करते हुए हो चुके हैं, उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। इस अवसर पर रेहड़ी फड़ी के चेयरमैन राम आसरे, औद्योगिक क्षेत्र के नेता अमरनाथ वर्मा, भवन निर्माण के नेता रंजीत कुमार, सीटू जिला प्रधान रमा, राजाराम, सुभाष, शिवचरण, आरती, रंजू, अशोक, आदि सम्मिलित रहे।
जारीकर्ता
रमा
सीटू जिला प्रधान पंचकूला
7837047490