जिला महासचिव वंदना और सीटू प्रधान रमा द्वारा सीएमओ मैडम को हड़ताल का नोटिस दिया गया।
आज पंचकूला में आशा वर्कर यूनियन हरियाणा की बैठक हुई। जिसमें जिला प्रधान सुमन, जिला महासचिव वंदना और कमेटी मेंबर आशा, पूर्णिमा, अंजू, विमला इसके अलावा सीटू प्रधान रमा भी मौजूद रही। यह बैठक 7, 8, 9 अगस्त की हड़ताल के लिए की गई। जिसमें जिला महासचिव वंदना और सीटू प्रधान रमा द्वारा सीएमओ मैडम को हड़ताल का नोटिस दिया गया।
रमा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते काफी ज्यादा संख्या में लोग सड़कों पर आ गए हैं और रोजगार तो लगभग खत्म हो गए हैं। ऐसे समय में यदि सरकार ने कर्मचारियों के खिलाफ ऐसी नीतियां बनानी ही थी, तो दिए जलवाने और थालियां बजवाने की क्या जरूरत थी। हमारे इतने पत्र लिखने के बावजूद सरकार द्वारा हमारी किसी भी समस्या का हल नहीं हुआ और ना ही हमसे इस मुद्दे को लेकर किसी ने अभी तक कोई बातचीत की। मजबूरन हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पढ़ रहा है। हमारी कुछ मांगे हैं जोकि हमने सीएमओ मैडम को नोटिस के अंदर लिखित रूप में दी है।
सीटू जिला प्रधान रमा ने कहा कि सरकार मानो गूंगी और बहरी हो गई है। क्योंकि कर्मचारियों को इस महामारी के चलते राहत देने की बजाय उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है।


