इनरव्हील क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल की ओर से ओल्ड एज होम सेक्टर 15 पंचकूला में बिस्किट, साबुन, केक, रस, आटा, चीनी, सेमिया इत्यादि सामान वितरित गया
आज इनरव्हील क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल की ओर से ओल्ड एज होम सेक्टर 15 पंचकूला में बिस्किट साबुन cake Ras आटा चीनी सेमिया इत्यादि सामान प्रेसिडेंट बीना सिंगला की अगुवाई में दिया गया वीना सिंगला ने बताया कि जिस तरह . हमारी टीम ने लॉकडाउन के दौरान सूखा राशन के साथ-साथ लंगर सेवा की उसी कड़ी में आज पेरेंट्स डे है इसी के उपलक्ष में आज हम सब ने हमारे क्लब ने मीटिंग में फैसला लिया गया और हम लोग ओल्ड एज होम जाकर जरूरत का सामान देकर आए वीना सिंगला ने कहा कि हमारा क्लब हमेशा ही जरूरतमंदों की सेवा करता है
आज हमारे साथ क्लब की मेंबर श्रीमती दीपा टांगरी जी ने हमारा सहयोग किया हम दोनों ने जाकर क्लब में जरूरत का सामान देकर आई अंत में बिना सिंगला ने सभी क्लब मेंबरों का धन्यवाद किया और कहा कि हमारा क्लब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता है लॉकडाउन के जो रूल है उसको हम सब पालन करते हैं इसी कारण आज हम क्लब के केवल 2 मेंबरों ने ओल्ड एज होम जाकर जरूरत का सामान दिया इसी कड़ी में हमारे क्लब के अलग-अलग सेक्टरों में मेंबर रहते हैं सभी अलग-अलग जगह में जरूरतमंदों की सहायता करते हैं