पंचकूला सरकारी हस्पताल के डॉक्टर मनोज ने स्टाफ नर्स के साथ छेड़छाड़ की व मौके का फायदा उठाने की कोशिश की
बारह तारीख दिन शनिवार रात की ड्यूटी में राउंड के समय डॉ मनोज ने स्टाफ नर्स को अकेला पाकर उसका फायदा उठाया, और उससे छेड़खानी व बदतमीजी शुरु कर दी। छेड़खानी कर रहे डॉक्टर ने ड्यूटी के समय दारू पी हुई थी। दिन शनिवार वाली रात के मुद्दे को लेकर आज सोमवार को सिविल सर्जन ने जब सभी को इंक्वायरी पर बुलाया। तो गुस्साए स्टाफ ने नर्स के साथ मिलकर डॉ मनोज की जमकर पिटाई की। मामला इतना गरमा गया था, कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने आकर हंगामे को शांत करवाया। व नर्स स्टाफ से मंगलवार सुबह थाने में कंप्लेंट देने को कहा। पिटाई के बाद उस डॉक्टर मनोज का कहना था कि मेरे से गलती हुई है और मैं अपना गुनाह कबूल करता हूं इस हरकत की स्टाफ नर्स प्रधान कमल व स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन की जिला प्रधान रमा ने कड़े शब्दों में निंदा की। रमा ने कहा की आज नर्स के साथ यह सब कुछ हुआ है। कल हमारे साथ भी हो सकता है। ऐसे लोगों का हस्पताल के अंदर रहना खतरनाक है। ऐसे लोगों के ऊपर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मुद्दे को लेकर सीएमओ मैडम से बातचीत हुई। उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई होगी, जिससे भविष्य में आगे किसी के साथ ऐसा ना हो।
जारीकर्ता
रमा
जिला प्रधान,
स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन, जिला पंचकुला
7837047490