श्री राहुल गांधी के जन्मदिन पर जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश सिरसवाल ने बांटी कोरोना न्याय किट्स
न्याय योजना के तहत बांटा गया राशन
सरकार से जरुरतमंदों को 7500 रुपये मासिक देने की मांग उठाई
पंचकूला 19 जून। जिला पंचकूला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश सिरसवाल के नेतृत्व में जिला पंचकूला जिला संगठन की ओर से अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय राहुल गांधी के जन्म दिवस के उपलक्ष में न्याय योजना के तहत कोरोना न्याय किट बांटी। गांव बुढऩपुर सेक्टर 16 पंचकूला एवं गांव ढंडारडू ब्लॉक बरवाला में केक ना काटकर कोरोना वायरस महामारी भयंकर बीमारी में पीडि़त, गरीब, मजदूर, जरूरतमंद लोगों को सूखे राशन की किट बांटी। जिसमें आटा, चावल, दाल, सरसों का तेल, हल्दी, नमक, मिर्च एवं साबुन आदि है। मुंह पर लगाने के लिए मास्क भी बांटे एवं इस महामारी के चलते सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रुप से ध्यान रखा गया। इसमें लगभग 500 से अधिक किट्स बांटी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा के प्रभारी शिवी चौहान व हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव व जिला पंचकूला प्रभारी शांतनु चौहान के नेतृत्व में की गई इन्होंने अपने हाथों से गरीब लोगों को सूखे राशन की किट बांटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष डॉ कादिर, जिला महासचिव अभिषेक सैनी, जिला सचिव करण दिवाकर, हल्का पंचकूला महासचिव बबलू, सोशल मीडिया सुमित अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन रूप चंद सैनी, बेबीलता उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस पंचायती राज आदि सभी लोग उपस्थित रहे।
गरीब जरूरतमंद मजदूर, महिला एवं लोगों ने युवा कांग्रेस का धन्यवाद किया व राहुल गांधी को जन्म दिवस की बहुत बहुत बधाई दी। और श्री राहुल गांधी के लिए दीर्घायु की भगवान से प्रार्थना की। मुकेश सिरसवाल ने सरकार से मांग की कि जरुरतमंद परिवार को 7500 रुपये प्रति महीना 6 माह के लिये, मनरेगा में 200 दिनों का निश्चित रोजगार एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को रोजगार बचाने के लिये आर्थिक मदद दी जाए।
इस अवसर पर चीन सेना द्वारा धोखे से भारतीय सैनिकों को शहीद करने पर जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश सिरसवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सरकार से मांग की कि चीन को उसकी भाषा में ही जबाव दिया जाए।


